

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Video of Bilaspur road accident surfaced, liquor bottle and disposal found in the car
बिलासपुर। बिलासपुर के नूतन चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा पासिंग कार में चार लोग, तीन युवक और एक युवती सरकंडा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सामने से आ रही हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने कार की जांच की तो कार में शराब की बोतल और डिस्पोज़ल मिली। इससे संकेत मिल रहा है कि कार सवार शराब के प्रभाव में थे। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।