

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Virat Kohli breaks his silence on Test retirement, says- 'If you have to dye your beard every four days then understand...'
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है। लंदन में युवराज सिंह के यूवीकेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक चैरिटी डिनर कार्यक्रम के दौरान कोहली ने मजाकिया लहजे में संकेत दिया कि उम्र और जिम्मेदारियों के चलते अब वह भी संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जब होस्ट गौरव कपूर ने कोहली से कहा कि, लोग आपको मैदान पर मिस करते हैं, तो कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
"मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ जाओ कि संन्यास लेने का समय आ गया है।"
इस जवाब ने पूरे मंच पर ठहाकों का माहौल बना दिया, लेकिन यह बात क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है कि क्या कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
इस चैरिटी डिनर कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज एक साथ नजर आए। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, डेरेन गॉफ जैसे नामों के साथ विराट कोहली और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। शुरुआत में कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव कपूर के बुलावे पर वह भी मंच पर पहुंचे और बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ गए।
कोहली ने इस दौरान भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ अपने रिश्ते और उनके मार्गदर्शन में मिली टेस्ट क्रिकेट की सफलता पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं, अगर मैं रवि भाई के साथ काम नहीं कर रहा होता, तो टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ हमने हासिल किया, वह मुमकिन नहीं होता।"