

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Virat Kohli will play in the Vijay Hazare Trophy after nearly 15 years, DDCA confirmed
BIG NEWS: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान विराट कोहली लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (DDCA) ने पुष्टि की है कि कोहली आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ निर्धारित
दिल्ली का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ निर्धारित है। कोहली के शामिल होने से इस मैच में असामान्य रूप से बड़ी दर्शक संख्या देखने को मिल सकती है। घरेलू क्रिकेट में कोहली की मौजूदगी को लेकर दिल्ली टीम और प्रशंसकों में खासा उत्साह है।
आख़िरी बार फरवरी 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली
विराट कोहली ने आख़िरी बार फरवरी 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी, जबकि 2013 में उन्होंने आख़िरी बार दिल्ली के लिए कोई लिस्ट-ए मैच खेला था। ऐसे में लगभग एक दशक से अधिक समय बाद उनकी वापसी को बेहद अहम माना जा रहा है।
हाल ही में BCCI ने centrally contracted खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है, जिसके चलते कोहली का यह निर्णय बोर्ड की नीति के अनुरूप एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज़ में शतक लगाने के बाद 37 वर्षीय कोहली वर्तमान में भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं और इसी फॉर्मेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उनके शामिल होने से न सिर्फ दिल्ली की टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि घरेलू क्रिकेट में दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए यह बड़ा आकर्षण साबित होगा।