Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Who is Lady Don Madam Minz, who became the bride of dreaded gangster Kala Jathedi
नई दिल्ली। अपराध जगत के दो खूंखार अपराधी आज शादी के बंधन में बंध गए है। करीब 15 सालों तक मैडम मिंज के नाम से मशहूर लेडी डॉन अनुराधा ने आज तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी कर ली है। दोनों ने द्वारका के संतोष गार्डन में सात फेरे लिए। इस दौरान उनकी सुरक्षा में 4 राज्यों की पुलिस डटी रही। शादी के चर्चे आज हर तरफ हो रहे है। तो चलिए हम आपको बताते है कि, जुर्म की दुनिया के इन खूंखार अपराधियों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार कैसे जगा। कैसे करीब आये ये एक-दूसरे के।
कौन है जुर्म की दुनिया का खूंखार अपराधी काला जठेड़ी?
काला जठेड़ी, इस नाम से जुर्म की दुनिया का हर अपराधी वाफिक है। इसका असली नाम संदीप है। इसका जन्म हरियाणा के सोनीपत के गांव जठेड़ी में हुआ है। जठेड़ी गाँव का होने के कारण यह अपने नाम के पीछे जठेड़ी लगाता है।
ऐसे रखा अपराध की दुनिया में कदम
संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली में पहला मुकदमा 29 सितंबर 2004 को दर्ज हुआ था। तब उसने किसी की मोबाइल छीनी थी। काला मोबाइल छीनकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसपर उसके खिलाफ दिल्ली के समयपुर बादली में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन एक बार जेल से छूटने के बाद काला जठेड़ी के मन से कानून, जेल, और पुलिस का खौफ निकल गया हो। जेल से निकलते ही उसने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया।
शुरुआत में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था, लेकिन देखते ही देखते जठेड़ी ने अपनी गैंग बना ली, और इस तरफ संदीप और काला आज का मशहूर गैंगस्टर काला जठेड़ी बन गया। दिल्ली पुलिस ने उसे 2021 गिरफ्तार किया था। तब उसपर 7 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
कौन है गैंगस्टर की प्रेमिका लेडी डॉन मैडम मिंज?
अब अगर बात करें काला जठेड़ी की पत्नी की तो वह भी उसी दुनिया से ताल्लुक रखती है, जहां से गैंगस्टर काला जठेड़ी का है। कभी मैडम मिंज के नाम फेमस लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का जन्म 1987 में रामदेव के घर हुआ था। उन्होंने राजस्थान के चमड़िया कॉलेज से पढ़ाई की और उनके पास MBA की डिग्री है।
पढ़ाई के दौरान उन्हें फेलिक्स दीपक मिंज से प्यार हो गया। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने मिलकर शेयर ट्रेडिंग व्यवसाय शुरू किया, लेकिन लेनदेन में धोखाधड़ी के चलते उनपर कर्ज हो गया। पुलिस से मदद मांगी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल होती चली गईं।
कहते है, जो एक बार अपराध के दलदल की खाई में गिर गया वह धंसता ही चला जाता है। ऐसा ही कुछ मैडम मिंज के साथ हुआ। शेयर कारोबार में असफलता लगने के बाद अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से संपर्क में आई। वह आनंदपाल के गिरोह का हिस्सा बन गई, जहां उसने आनंदपाल को अंग्रेजी और कपड़े पहनना सिखाया, जबकि आनंदपाल ने अनुराधा को AK-47 जैसे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी।
2017 में आनंदपाल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जिसके बाद दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया। आनंदपाल के मरने के बाद अनुराधा उसका गैंग चलाने लगी। अनुराधा चौधरी को राजस्थान के सबसे क्रूर गैंगस्टरों में से एक माना जाता है, उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुई काला और लेडी डॉन के प्यार की शुरुआत
कहा जाता है कि, लेडी डॉन अनुराधा और गैंगस्टर की मुलाकात कुख्यात अपराधी लॉरेन्स विश्नोई ने करवाई थी। लेकिन इसका सच कुछ और है। अपने एक इंटरव्यू में लेडी डॉन ने खुद इसका खुलासा किया है। अनुराधा ने बताया कि, उनकी और काला जठेड़ी की मुलाकात फरारी के दौरान हुई थी। काला से मिलने के बाद अनुराधा ने उसके साथ काम करना शुरू किया। फिलहाल वह जेल से बाहर हैं और काला जठेड़ी के परिवार के साथ सोनीपत में रहती है।