Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Will Dhoni retire from IPL soon? Suresh Raina's statement increased speculation
नई दिल्ली। इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के ठीक अगले दिन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) शुरू होगी। इस टूर्नामेंट में पहले भी युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। इस बार के टूर्नामेंट में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बीच रैना ने एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
हाल ही में मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में सुरेश रैना से पूछा गया कि, क्या वह एमएस धोनी को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते देखना चाहेंगे। जवाब में रैना ने कहा, "मैं निश्चित रूप से धोनी को इस लीग में खेलते देखना चाहूंगा। हम इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि आईपीएल मेगा नीलामी में क्या होगा और धोनी कितने और साल आईपीएल में खेलने पर विचार कर रहे हैं। यह सवाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मालिकों से पूछा जाना चाहिए, क्योंकि वे धोनी के साथ चर्चा कर रहे होंगे।"
द लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में कुल छह टीमें भाग लेंगी। इन टीमों के नाम हैं इंडिया कैपिटल्स, गुजरात ग्रेट्स, कोणार्क सनराइजर्स ओडिशा, मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपरस्टार्स और अल्टीमेट टॉयम हैदराबाद। इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा, मार्टिन गुप्टिल और मोंटी पनेसर जैसे नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दिनेश कार्तिक और शिखर धवन ने इस साल की शुरुआत में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, संन्यास के कुछ समय बाद ही वे एलएलसी में शामिल हो गए। इसके अलावा सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, एस. श्रीसंत और पार्थिव पटेल भी लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे।