

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Young man hanged himself on Instagram Live, body not found yet
दुर्ग: दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के जंजगिरी गांव में रह रहे 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लक्की साहू ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह घटना तब सामने आई जब लक्की ने अपनी स्थिति को कैमरे में कैद किया और 22 अन्य लोग उसे लाइव देख रहे थे।
लक्की ने बिलासपुर के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान उसके पिता को भेजे गए मैसेज में उसने कहा, "पापा, बिलासपुर के जंगल आकर मुझे खोज लेना।" परिजनों ने इसकी जानकारी फिर 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में दी। लक्की 15 अप्रैल को सुबह कबड्डी खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार, लक्की का फांसी लगाते हुए वीडियो 18 अप्रैल को वायरल हुआ, जिसमें वह बबूल के पेड़ पर फंदा लगाते हुए दिख रहा है। हालांकि, वीडियो के अंत में उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं थी। पुलिस को यह जानकारी मिली कि लक्की ने अपने दोस्त के आईपी एड्रेस से यह वीडियो पोस्ट किया था और अब उस दोस्त की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि लक्की की तलाश जारी है, लेकिन ना तो अभी तक उसका शव मिला है और ना ही उसकी सटीक लोकेशन का पता चल पाया है। घटनास्थल जंगल जैसा है, जिससे उसकी सही स्थिति को जानने में परेशानी हो रही है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस लगातार लक्की की खोज कर रही है और बिलासपुर पुलिस की मदद भी ली जा रही है।