

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Young man threw threatening letter along with bomb in child care home
रायपुर। राजधानी के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में 9 अप्रैल की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक अज्ञात युवक ने परिसर के भीतर देसी बम के साथ एक धमकी भरा पत्र फेंका। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान 19 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने स्थानीय पटाखा दुकान से बम खरीदा था और उसे बाल संप्रेक्षण गृह के भीतर फेंका था। हालांकि सौभाग्यवश बम फटा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी का छोटा भाई बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध है और आकाश उससे मिलने नियमित रूप से जाया करता था। पुलिस को आशंका है कि मुलाकात के दौरान आकाश को यह पता चला कि संप्रेक्षण गृह का स्टाफ उसके भाई के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। इसी गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
घटना के संबंध में माना थाना पुलिस ने आरोपी आकाश विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 326(g) और 351(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और बम की प्रकृति, उसकी खरीद और पत्र की सामग्री की भी जांच की जा रही है।