Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
goyal ke bete bahoo aur sonavaanee ke bhateeje holee de kort mein pesh
रायपुर। बंजरंग पॉवर के गिरफ़्तार पूर्व डायरेक्टर एस के गोयल के बेटे- बहू और पीएससी के गिरफ़्तार पूर्व चेयरमेन के भतीजे को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर रायपुर के हॉली डे कोर्ट में पेश किया गया ।
कोर्ट ने सीबीआई को आज गिरफ़्तार किए गए तीनों लोगों के साथ कल गिरफ़्तार किए गए पूर्व परीक्षा नियंत्रक और सोनवानी के दत्तक पुत्र को कल नियमित कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है। सीबीआई गिरफ़्तार किये गये पाँचों लोगों को कल फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड माँगेगी ।