Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Pakistani Defense Minister said on TV, withdrawal of Article 370 is possible through Congress and National Conference, PM Modi said - 'Pak agenda will not be allowed to be implemented in J&K'
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कटरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की तीखी आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए बयान का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर भले ही बहुत उत्साह न हो, लेकिन हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) उन्हें लेकर काफी उत्साहित है। पाकिस्तान में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर काफी जश्न मनाया जा रहा है। उनके घोषणापत्र ने पाकिस्तान पर काफी असर डाला है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका दावा है कि, अनुच्छेद 370 और 35ए के संबंध में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा पाकिस्तान के एजेंडे से मेल खाता है। दूसरे शब्दों में, पाकिस्तान ने खुद ही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के असली इरादों को उजागर कर दिया है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि, "मोदी आज कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को दृढ़ता से संबोधित कर रहे हैं... हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती। दशकों से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस तरह से काम किया है जिससे आतंकवाद के आकाओं को फायदा हो।"
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी ताकतें कम हो रही हैं। यह क्षेत्र स्थायी शांति की ओर बढ़ रहा है। आपके समर्थन से जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।"
प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 की वापसी कराने वाले NC के वादे को लेकर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव एनसी-कांग्रेस, PDP तीनों की ही राजनीतिक विरासत को खत्म करने के लिए अहम होगा।
पीएम मोदी ने कटरा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह है। वहां इन दोनों पार्टियों की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पड़ोसी देश बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि ये सब मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं।
दरअसल, यह पूरा घमासान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद शुरू हुआ। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी पर एक साथ हैं। ख्वाजा आसिफ ने यह बयान एक टीवी इंटरव्यू में दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस घिर गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक ही हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह बयान जम्मू कश्मीर में हो रहे हालिया चुनावों को लेकर दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के शो कैपिटल टॉक में कहा, “जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी संभव है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का काफी प्रभाव है। इस बात की काफी संभावना है कि यह गठबंधन सत्ता में आए। उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है… कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पाकिस्तान अनुच्छेद 370 वापस लागू करने को लेकर एक पेज पर हैं।”