Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
There will be no water in these areas in Raipur on March 6 and 7, leakage in RAW pipeline will be repaired
रायपुर। शहर के करीब 2 लाख घरों में 6 और 7 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इंटेकवेल के अंतर्गत 1400 एमएम व्यास की एचएस रॉ वाटर पाईप लाईन के लीकेज की मरम्मत के लिए 6 मार्च बुधवार को 14 घंटे का वाटर शटडाउन किय जा रहा है। निगम के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने बताया कि इस वजह से 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 30 टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, एवं देवेन्द्र नगर नया उक्त सम्बंधित क्षेत्रों में 6 मार्च को सुबह पानी सप्लाई के बाद पाइप की दिन भर मरम्मद की जाएगी। जिसकी वजह से शाम से लेकर 7 मार्चकी सुबह तक पानी की सप्प्लाई नहीं की जाएगी।
नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि इंटेकवेल के 1400 एमएम व्यास की रॉ वाटर पाइप लाइन के लीकेज का काम होगा। जिससे लगभग शहर के सभी पानी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। हमारी कोशिश रहेगी समय से पहले काम को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पानी की वैकल्पिक सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए जोन कमिश्नर को ठेकेदारों की ओर से चलाए जा रहे टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।