

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

shankaracharya-swami-nischalanand-blocked-hindu-nation-avimukteshwaranand
दुर्ग: हिंदू राष्ट्र अभियान के तीसरे चरण के तहत शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद दुर्ग पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवर्धन मठ, पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मामले में उन्हें स्नान के लिए नहीं रोका गया था, बल्कि तामझाम और अव्यवस्था के कारण ऐसा किया गया। स्वामी निश्चलानंद ने बताया कि मामले को गलत तरीके से पेश किया गया है और हिंदू राष्ट्र का उद्देश्य किसी के विरोध में नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करना है।
स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया को शांति, सह-अस्तित्व और नैतिक मूल्यों का मार्ग दिखाता है। उन्होंने बताया कि दुर्ग में उनका कार्यक्रम अंडा गांव में आयोजित किया जा रहा है, जहां वे भक्तों से मिलेंगे और आध्यात्मिक ज्ञान पर प्रवचन देंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज के माघ मेले को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि आज मन इतना व्यथित है कि वे बिना स्नान किए ही विदा ले रहे हैं। उन्होंने माघ मेला प्रशासन द्वारा भेजे गए पूरे सम्मान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मामले को अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में ले जाया गया है। वकील गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस को पत्र पिटीशन भेजकर CBI जांच की मांग की है। माघ मेला 15 फरवरी तक चलने वाला है, लेकिन शंकराचार्य के विवाद के कारण अब वे बाकी दो स्नानों में भी शामिल नहीं होंगे।