

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

IPS Santosh Singh took charge as Raipur SP
रायपुर। आईपीएस संतोष सिंह ने रायपुर एसपी का पदभार संभाल लिया है। एसएसपी संतोष सिंह मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनका पुलिस अफसरों ने अगवानी की और जवानों ने सलामी दी।
जिले की चार्ज संभालने के बाद उन्होंने (IPS Santosh Singh) जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें राजधानी रायपुर समेत जिले की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखना चाहिए।

बता दें कि 2011 बैच के आईपीएस संतोष 7 जिलों के एसपी रह चुके हैं। रायपुर में एसपी के रूप में उनकी 8वीं पोस्टिंग है। इससे पहले वे न्यायधानी बिलासपुर में एसपी थे।