

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bharti Singh: Bharti Singh got trolled for holidaying in Thailand amid Indo-Pak tension, shared the truth in a crying vlog
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कॉमेडियन भारती सिंह को थाईलैंड में मौजूद होने पर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई यूज़र्स ने उन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश के मुश्किल समय में छुट्टियां मना रही हैं। मगर अपने नए व्लॉग में भारती ने इन आरोपों पर भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ किया कि, वह बैंकॉक में किसी छुट्टी के लिए नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को निभाने के लिए गई हैं। व्लॉग के दौरान भारती उस समय भावुक हो गई जब उन्होंने बताया कि, अमृतसर में उनका परिवार तनावपूर्ण हालात का सामना कर रहा है।
कॉमेडियन भारती सिंह कहा, “हां, शहर और देश उथल-पुथल से गुजर रहा है। लेकिन मेरा परिवार सुरक्षित है... मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है... भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र है और इससे कोई हिला नहीं सकता...जब मैं आपके कमेंट्स पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो।” उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी को साफ करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं। किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमने 10 दिनों की शूटिंग की थी और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले ही कमिटमेंट की थी। इसके लिए बहुत सारी तैयारियां की गई हैं और आखिरी समय में किसी को छोड़ देना प्रोफेशनल नहीं है।"
आख़िरकार भारती की भावनाएं छलक पड़ीं। ट्रोल्स द्वारा किए गए तीखे और आहत करने वाले कमेंट्स उन्हें भीतर तक झकझोर गए, जिनमें उन पर अपने परिवार और देश के प्रति बेरुख़ी का आरोप लगाया गया था। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "कई बार मैं इतना तनाव में आ जाती हूं कि खुद को रोक नहीं पाती... बहुत रोती हूं। ये कठोर बातें मुझे अंदर तक छू जाती हैं। मैं उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती, क्योंकि आप सभी मेरे परिवार की तरह हैं।" उन्होंने भरोसे के साथ जोड़ा, "मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा विश्वास है। मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है, जो मुझे हर मुश्किल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है... और यही वजह है कि मैं आज भी मंच पर खड़ी हूं, क्योंकि शो तो चलते रहना चाहिए।"