

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Cold weather will intensify in Chhattisgarh; temperatures are expected to drop by 2-3°C in the next three days, with Ambikapur the coldest.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार, अगले तीन दिनों के भीतर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। विशेष तौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा।
(Chhattisgarh Local News in Hindi) मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.5°C रिकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर भारत से चल रही शुष्क ठंडी हवाएँ आने वाले दिनों में प्रदेश की ठिठुरन बढ़ा देंगी।
अंबिकापुर — 7.5°C
पेंड्रा रोड — 12.5°C
जगदलपुर — 14°C
दुर्ग — 15°C
बिलासपुर — 15.8°C
माना — 15.8°C
राजनांदगांव — 16°C
इन आंकड़ों से साफ है कि विशेष रूप से उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान लगातार नीचे जा रहा है।
राजधानी रायपुर में आज आसमान साफ़ रहने की संभावना है। यहां न्यूनतम तापमान 16°C और अधिकतम 28°C तक रह सकता है। सुबह और देर रात हल्की ठंड और दिन में हल्की धूप का दौर जारी रहेगा। (Chhattisgarh Local News in Hindi)