Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
EOW ACB files 3 new FIRs against suspended IAS Ranu Sahu Soumya Chaurasia and Sameer Bishnoi in Coal scam
रायपुर। कोल लेवी घोटाला केस में जेल की हवा खा रही निलंबित आईएएस रानी साहू और सौम्या चौरसिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईओडब्ल्यू एसीबी ने अब दोनों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि, ईओडब्ल्यू एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तीन नए एफआईआर दर्ज किए है। ये तीन एफआईआर निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ दर्ज हुई हैं। तीनों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज किए।