Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Report: Heavy rains expected in Chhattisgarh for the next 5 days, Meteorological Department predicted thunderstorms
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और धरती पर बूंदों की रिमझिम ने हरियाली बिखेर दी है। प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है, जो अगले पांच दिनों तक यूं ही बना रहने वाला है। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं मध्यम बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा, वहीं कुछ जगहों पर आसमान से बरसने वाली मूसलधार बारिश के साथ बिजली चमकने और गरजने की संभावना भी जताई गई है। आज कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश और गरज-चमक का दौर देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश ने खूब रंग जमाया, जहां एक-दो जगहों पर झमाझम भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम का मिजाज ऐसा रहा कि बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं राजनांदगांव में पारा गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ ठहरा।
आपको बता दें कि, मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर अपनी गहरी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। औसत समुद्र तल पर सक्रिय मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल से गुजरती हुई उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक फैल गई है। वहीं, एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली दूसरी द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से होते हुए तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक प्रभावी बनी हुई है।
इसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है, जो तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों को प्रभावित कर रहा है। इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली समुद्र तल से लेकर करीब 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 48 घंटों में यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी, जिससे उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की पूरी संभावना है।
राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों की चादर ओढ़े नजर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश की बौछारें भी पड़ सकती हैं। ठंडी फुहारों के बीच पारा 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच झूलता रहेगा, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।