

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Weather: Weather changes again in Chhattisgarh, there will be heavy rain for the next three days, Meteorological Department issued an alert
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से थमी हुई मानसूनी गतिविधियां अब फिर से सक्रिय होने जा रही हैं। प्रदेश में करीब एक हफ्ते से अधिक समय से बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज धूप और चिपचिपी गर्मी से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले 3 दिनों भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों के भीतर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम तक कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ गर्जना-चमक की स्थिति बन सकती है।
विशेष रूप से बिलासपुर, राजनांदगांव और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मानसून ट्रफ के सक्रिय होने से यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, तेज आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान बिना आवश्यकता के खुले स्थानों पर न जाएं, विशेषकर खेतों और ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों में शरण लें और मोबाइल फोन या धातु की वस्तुओं का खुले में उपयोग न करें।