Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
14 Naxalites including Chalpati, who was carrying a bounty of Rs 1 crore, killed in Gariaband encounter
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत, सुरक्षाबलों ने भालूडिक्की जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें एक हार्डकोर नक्सली, चलपति, भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, चलपति पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था और वह उड़ीसा का प्रमुख नक्सली था। हालांकि, उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है।
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद 700 जवानों की टीम को रवाना किया गया था। सुरक्षाबलों की सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें कुल 14 नक्सली ढेर हो गए। साथ ही, भारी मात्रा में गोला-बारूद, आईईडी और आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं।
इस ऑपरेशन के तहत ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त अंतर-राज्यीय अभियान चलाया गया था। 19 जनवरी की रात से शुरू हुए इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 12 और नक्सलियों को ढेर किया और इलाके में भारी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जवानों को बधाई दी है। सीएम साय ने लिखा है कि, गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।
हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय…