Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CM Sai reached the country's financial capital Mumbai
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत चुनिंदा उद्योगपतियों से राज्य में निवेश के लिए कल देश की फाइनेन्सियल कैपिटल मुम्बई में चर्चा करेंगें।
सूत्रों के अनुसार कल होने वाली ...इन्वेस्टर मीट... के लिए सीएम आज शाम मुम्बई पहुंचे। साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार भी गए हैं।
जानकारी के अनुसार इनवेस्टर मीट में मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख अधिकारीगण देश के चुनिंदा उद्योगपतियों को नई औद्योगिक नीतियों की खूबियां ,निवेश की संभावनाओं और प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रैडंली वातावरण के बारे में बतायेंगें। इस दौरान उद्योगपतियों के सवालों और शंकाओं का समाधान भी किया जायेगा। मुम्बई इनवेस्टर मीट में करीब 200 औद्योगिक समूहों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है।
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति के तहत निवेश आकर्षित करने के लिए बड़े शहरों में इनवेस्टर मीट आयोजित कर रही है। इनवेस्टर मीट के रुट मेप के अनुसार नईदिल्ली के बाद सरकार का ये दूसरा गंतव्य है। इसी तरह के और आयोजन हैदराबाद, चैन्नई, बेंगलूरु और अन्य बड़े शहरों में होंगें।