Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
18 percent GST on filling job form Priyanka Gandhi targeted the government
Priyanka Gandhi Vadra: 140 करोड़ की आबादी वाले इस भारत देश में बेरोजगारों (unemployment) की कमी नहीं है। कम नौकरियां के बीच, युवाओं की भारी भीड़ इन्हें हासिल करने सालों साल तैयारियों में लगे रहते हैं। लिहाजा महज एक पोस्ट (पद) के लिए भी नौकरी का विज्ञापन निकलता है तो हजारों आवेदन आ जाते हैं। हालांकि एक कड़वा सच यह भी है कि गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस कंपटीशन भरे युग में सरकारी नौकरी (Job) ही युवाओं की पहली पसंद होती है।
बेरोजगारों को जॉब दिलवाने में सरकारों से सहयोग मिलना चाहिए। लेकिन बजाए जॉब के लिए आवेदन करने पर सरकार 18% जीएसटी ले रही है। इस बात को लेकर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा- 'भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर देश के युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं। माता-पिता अपना मन मारकर, तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, परीक्षा की तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार ने उनके सपनों को भी अपनी कमाई का जरिया बना लिया है।'
भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब