

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

3 smugglers arrested from Budha Talab area, a girl also included
रायपुर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले तीन आरोपियों को दौड़कर पकड़ा है। इसमें एक दो युवक और एक युवती शामिल है। तस्करों के पास से पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन जब्त की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 3:00 बजे बूढ़ा तालाब इलाके में पुलिस को ड्रग्स स्कोरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अलग-अलग मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। यह ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट मामले में पुलिस ने अब तक 14 को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान जाहिद से दो ग्राम 46 मिलीग्राम हेरोइन साहिल के पास से 2 ग्राम 16 मिलीग्राम और महक के पास से एक ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद मामले में खुलासा होगा। बता दें कि टिकरापारा पुलिस ने बीते दिन पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर में बेचने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक करोड़ की हेरोइन जप्त की गई थी।