

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: 3 workers killed, 1 injured as cold storage wall collapses in Surajpur
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के नयनपुर में स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर दब गए। हादसे में मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक मजदूर का अस्पताल में उपचार जारी है।
मौके पर प्रशासन की सक्रियता
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर के कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।
पुलिस बल की तैनाती
सूत्रों के अनुसार, हादसे और इसके बाद संभावित विरोध-प्रदर्शन की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हादसे की जांच और कारणों का पता
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीवार गिरने के पीछे संरचनात्मक कमजोरी या निर्माण संबंधित लापरवाही हो सकती है। जिला प्रशासन ने इस मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है।