

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

5000 teachers to be recruited in Chhattisgarh government schools, Finance Department approves, two chances for B.Ed and D.El.Ed pass candidates
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 5000 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। हाल ही में वित्त विभाग से भर्ती प्रक्रिया को स्वीकृति मिल गई है। इस भर्ती के जरिए सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस भर्ती की घोषणा जुलाई में ही कर दी गई थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने से प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब अनुमति मिलते ही अगले साल वैकेंसी जारी होने की संभावना है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड या डीएलएड की योग्यता अनिवार्य होगी। साथ ही, उन्हें सीजीटेट (Chhattisgarh Teacher Eligibility Test) या सीटेट (Central Teacher Eligibility Test) में क्वालिफाई होना भी जरूरी रहेगा।
पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने बीएड और डीएलएड की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन कई अभी तक सीजीटेट या सीटेट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अब दो अवसर मिलेंगे।
सीजीटेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसकी तारीख व्यापमं द्वारा पहले ही घोषित की जा चुकी है। वहीं सीटेट परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी, जिसकी जानकारी सीबीएसई ने हाल ही में जारी की है।
दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग और व्यापमं भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों में जुटे हुए हैं।