

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
6576 seats will increase in five IITs including Bhilai, Education Ministry has given approval
नई दिल्ली। देश में IIT में दाखिले की प्रतिस्पर्धा के बीच शिक्षा मंत्रालय ने तीसरी पीढ़ी के पांच IIT में कुल 6576 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह सीटें अगले चार शैक्षणिक वर्षों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएंगी।
मंत्रालय ने बताया कि, इनमें भिलाई, जम्मू, पलक्कड़, धारवाड़ और त्रिरुपति के IIT शामिल हैं, जो 2015-16 के बीच स्थापित किए गए थे। इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 1364 सीटें, 2026-27 में 1738 सीटें, 2027-28 में 1767 सीटें और 2028-29 में 1707 सीटें क्रमशः बढ़ाई जाएंगी। वहीं इस वर्ष 2025-26 में ही इन पांच IIT में 1364 अतिरिक्त सीटों को शामिल किया जा चुका है और इन सीटों पर इस वर्ष से ही छात्रों का दाखिला शुरू हो जाएगा। इस विस्तार के बाद देश में कुल 23 IIT में सीटों की संख्या करीब 25 हजार तक पहुंच जाएगी।