77 percent voting in the last phase of three-tier Panchayat elections
रायपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चरण में कुल 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 77.93% रहा, वहीं पुरुषों ने 77.21% मतदान किया और अन्य वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 3.95% रहा। मतदान केंद्रों पर मतदान शाम सात बजे तक चलने के बाद भी कई जिलों में मतदाताओं की कतारें लगी रही। मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने जंशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, बगिया में मतदान केंद्र क्र.-45 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां जसमनी देवी, पत्नी कौशल्या साय तथा अन्य स्वजन भी मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने भी अपने वोट डाले।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media