

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

A friend murdered his friend over a dispute over commission money; The dead body was poured with petrol and burnt in the cremation ground.
रायपुर। दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की चाकू और लोहे की छड़ से हत्या कर दी और फिर श्मशान घाट के पास पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। हत्या का कारण झारखंड में काम के दौरान कमीशन के पैसों का विवाद बताया जा रहा है।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बांकीटोली पुलिया के पास हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपी रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सीमित खाखा (28), जो सीटोंगा गांव का रहने वाला था, अपने तीन दोस्तों के साथ हाल ही में झारखंड के हजारीबाग में काम करने गया था। काम खत्म होने के बाद चारों घर लौट आए थे। 17 अक्टूबर की शाम चारों दोस्त बांकीटोली पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट में शराब पीने के लिए जुटे। इसी दौरान झारखंड में काम के दौरान मिले कमीशन के पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर सीमित खाखा पर हमला कर दिया। रामजीत राम ने चाकू से सीमित के सीने में वार किया, जबकि वीरेंद्र राम ने पहले से बैग में रखी लोहे की छड़ से उस पर हमला किया। साथ में मौजूद नाबालिग लड़के ने भी दोनों का साथ दिया।
जशपुर के एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि हत्या के बाद तीनों आरोपी सीमित खाखा की लाश को 400 मीटर दूर ले गए। वहां उन्होंने पहले से रखे गए पेट्रोल को लाश पर डालकर आग लगा दी ताकि पहचान छिपाई जा सके। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले।
18 अक्टूबर को पुराना नगर के तुरीटोंगरी क्षेत्र में अधजली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का चेहरा और शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। सीमित खाखा के लापता होने की रिपोर्ट से सुराग मिला। पुलिस ने खाखा के दोस्तों रामजीत राम और वीरेंद्र राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने 17 वर्षीय नाबालिग साथी के साथ मिलकर कमीशन के पैसों के झगड़े में सीमित खाखा की हत्या की थी।
जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या झगड़े के दौरान अचानक घटना हुई।