

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

A pickup loaded with gas cylinders caught fire in Mahasamund, causing panic on the highway.
महासमुंद। महासमुंद गैस सिलेंडर हादसा सोमवार को उस समय सामने आया, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। यह घटना सिंघोडा थाना क्षेत्र के छुईपाली स्थित राफेल चौक के पास हुई, जिससे कुछ ही पलों में पूरा इलाका दहशत में आ गया।
धमाकों से गूंज उठा इलाका
बताया गया कि पिकअप वाहन में 70 से 80 भरे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर लोड थे। आग लगते ही सिलेंडर एक-एक कर तेज धमाकों के साथ फटने लगे। विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे हाईवे पर चल रहे वाहन रुक गए और लोग सुरक्षित दूरी पर भागने लगे।
प्रशासन और राहत एजेंसियां अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एएसपी प्रतिभा पांडे तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को ट्रैफिक डायवर्ट करने और सुरक्षा घेरा बनाने के आदेश दिए। हालात की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा के सोहेला जिले से फायर सेफ्टी टीम बुलाई गई, जबकि रायपुर से एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई।
सात घंटे तक ठप रहा यातायात
महासमुंद गैस सिलेंडर हादसे के चलते एनएच-53 पर करीब सात घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पिकअप चालक नरेंद्र चौहान इस घटना में घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।