

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: A young man was murdered in Kondagaon due to a personal feud, his head was severed from his body after being stabbed 17 times with an axe.
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आपसी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में युवक लछीन्दर पांडे (24) की बेहद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। आरोपी श्यामलाल नेताम (26) ने थप्पड़ मारने की पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की साजिश रचकर उसे जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से 17 बार वार किए और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
जंगल में मिली सिरविहीन लाश, पहचान में हुई मुश्किल
5 दिसंबर को पुलिस को विश्रामपुरी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। सिर गायब होने के कारण यह साफ नहीं था कि यह हत्या है या जंगली जानवर का हमला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कराई।
कपड़ों से हुई पहचान, हत्या की पुष्टि
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में शव की पहचान बाड़ागांव निवासी लछीन्दर पांडे के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए तेजी से जांच आगे बढ़ाई।
बाजार में हुए विवाद से खुला मामला
जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में लछीन्दर का श्यामलाल और उसके साथी रामू नेताम से विवाद हुआ था। इसी दौरान लछीन्दर ने श्यामलाल को थप्पड़ मारा था, जिससे वह बेहद गुस्से में था। पुलिस को मुखबिर से यही पहला सुराग मिला।
मोबाइल में मिला हत्या का वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
संदेह के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ में वह कुछ नहीं बोला। उसके मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को हत्या का वीडियो मिला, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देता दिखाई दिया। वीडियो देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
सख्त पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
वीडियो के सामने आने पर श्यामलाल टूट गया और उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उसने बताया कि 5 दिसंबर को लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया, जहाँ कुल्हाड़ी से 17 वार कर उसकी हत्या की और बाद में सिर काटकर थैली में भरकर तालाब किनारे दफनाया।
दूसरा आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी रामू नेताम फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। यह घटना इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर चुकी है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।