

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: A youth from Chhattisgarh entered Salman Khan's Galaxy apartment, police immediately arrested him
रायपुर। बॉलीवुड के स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम एक अनजान व्यक्ति के घुसने की खबर ने सबको चौंका दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि, 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब एक व्यक्ति अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुस गया। पुलिस को इस घुसपैठ की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि इस शख्स का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस अब उससे कड़ी पूछताछ कर रही है कि आखिर उसकी मंशा क्या थी, क्या वह सिर्फ एक फैन था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
इससे पहले, पिछले महीने मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी भेजी गई थी, जिसमें उनके घर में घुसकर हमला करने और उनकी कार को बम से उड़ाने की भी बात कही गई थी। धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है, ताकि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर धमकी भरे मैसेज भेजने वाले शख्स का पता लगा लिया। जांच में सामने आया कि यह व्यक्ति गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका का निवासी है और मानसिक रूप से प्रभावित है। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय मयंक पांड्या, जो वाघोडिया तालुका के एक छोटे से गांव से है, ने ही यह जान से मारने की धमकी वाला संदेश भेजा था।