Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Abhinav arora file suit against seven youtubers
मथुरा। सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रोल किए जा रहे 10 साल के अभिनव अरोड़ा सोमवार को मथुरा कोर्ट पहुंचे। अपने वकील के जरिये 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अभिनव का कहना है कि उसे केवल ट्रोल नहीं किया जा रहा बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कार्यक्रम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ खड़े दिखाई देता है। जगद्गुरु के कुछ कहने पर उसे मंच से उतार दिया जाता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को मूर्ख बताते हुए मंच से उतार दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोल करने वाले अभिनव को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। उसके कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं। अक्सर भगवान कृष्ण और राम की भक्ति के वीडियो में पोस्ट करता है। अभिनव के इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं। हालांकि, 2 हफ्ते पहले ONLY DESI नाम के यूट्यूब चैनल ने इस 10 साल के कथित संत को एक्सपोज़ कर दिया था। और बताया था कि कैसे अभिनव के पिता ने उसका इस्तेमाल कर आमदनी के लिए कर रहे हैं।
मथुरा कोर्ट में शिकायत करने पहुंचे अभिनव अरोड़ा ने बताया कि उनको धमकियां दी जा रही है, गालियां दी जा रही हैं। वह कोर्ट में आना नहीं चाहते थे लेकिन मजबूरी के कारण आना पड़ा। अभिनव ने बताया उन्होंने कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो धमकी आई रही हैं, इसके अलावा फोन कॉल भी आ रहे हैं। अभिनव का दावा है कि उनको धमकी देने वाले 500 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं। अभिनव ने बताया, ‘रामभद्राचार्य ने मुझे मंच से उतारा यह सबने देखा लेकिन यह किसी ने नहीं देखा कि उन्होंने मुझे अपने रूम में बुलाया था और आशीर्वाद भी दिया था। वह वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं है। वीडियो एक साल पुराना है और वृंदावन का है। मेरे घर के बाहर हल्ला हो रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मैं कब तक बर्दाश्त करूंगा। मैं कोर्ट नहीं जाना चाहता था लेकिन मुझे जाना ही पड़ा।’
अभिनव ने बताया कि रामभद्राचार्ज ने उन्हें क्यों डांंटा। अभिनव ने कहा, ‘सदगुरु रामभद्राचार्य जी के दर्शन करके मैं भक्ति में लीन हो गया था। मुझे लगता है कि मुझसे मंच की गरिमा भंग हुई। यह मेरी गलती थी। फिर मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया।’
अभिनव अरोड़ा के वकील अजय ने बताया कि उनके खिलाफ लगातार आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं। अपराधिक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में कोर्ट से 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। अभिनव के वकील ने बताया कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। उधर जब अभिनव अरोरा अपने परिवार के साथ कचहरी से बाहर निकले तो उन्हें लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे की ओर से जान से मारे जाने की धमकी मिल गई, जिसके बाद परिवार की धड़कन बढ़ गई है। ऐसे में अभिनव अरोरा की मां ने सरकार से जान-माल की रक्षा करने की मांग की है।