

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Breaking: Absconding accused Navneet Tiwari arrested in Chhattisgarh coal scam case
रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला लेवी वसूली से जुड़े बहुचर्चित मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जांच एजेंसी ने लंबे समय से फरार चल रहे प्रमुख आरोपी नवनीत तिवारी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। तिवारी, जो वर्ष 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से लगातार फरार चल रहे थे, के खिलाफ न्यायालय द्वारा पहले ही स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था।
यह गिरफ्तारी ब्यूरो में विवेचनाधीन अपराध क्रमांक 03/2024 से संबंधित है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित 2018) की धारा 7, 7ए और 12 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 384, 467, 468, और 471 के तहत मामले दर्ज हैं। नवनीत तिवारी पर अवैध कोयला लेवी की वसूली की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उससे प्राप्त अवैध धनराशि के निवेश में सक्रिय रूप से संलिप्त होने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद नवनीत तिवारी को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड प्राप्त कर उनसे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि तिवारी से पूछताछ के बाद इस पूरे रैकेट के अन्य पहलुओं और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है, जिससे इस बड़े घोटाले की जड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी।