

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Accident News: Horrible road accident in Maharashtra, car and truck collide during U-turn, four died
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर ट्रैफिक का पूरा व्यवस्था चरमरा गया था, जिससे जाम की स्थिति बन गई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव सुरक्षित लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दुर्घटना में विनोद पुंजाराम काटवे, राजू सदाशिव नैताम और सुनील वैरागडे तीनों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। वहीं, अनिल मारोती सातपुते (50, चामोर्शी के निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गढ़चिरौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुखद है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
चार लोग ईको स्पोर्ट्स कार में काम के सिलसिले में आष्टी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे चामोर्शी के उपजिला अस्पताल के पास पहुँचे, चालक ने अचानक एक यू-टर्न ले लिया। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आती एक ट्रक ने उनकी कार को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि धमाके की गूंज पूरे इलाके में फैल गई। टक्कर की शक्ति इतनी अधिक थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और पुलिस तथा आपातकालीन सेवाएं भी मौके पर पहुंच गईं।
इस घटना की सूचना मिलते ही चामोर्शी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई, लेकिन ट्रक चालक के हिरासत में लेने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका है।
बता दें कि, चामोर्शी क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने पूरे इलाके में गहरी बेचैनी और आक्रोश पैदा कर दिया है। नागरिकों की चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि सुरक्षा के नाम पर राजमार्ग पर कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आते। स्थानीय लोग मानते हैं कि प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार ही इन हादसों की जड़ हैं। ऐसे में अब समय आ गया है जब शासन व्यवस्था को साफ-सुथरा कर, सख्त और प्रभावी कदम उठाकर लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।