

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Action on NH-MMI Narayana Hospital in Bharti Khemani's death case, license may be canceled
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित NH-MMI नारायणा हॉस्पिटल पर एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड करने का नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई भारती देवी खेमानी की मौत के मामले में की गई है, जिनकी मृत्यु सितंबर 2024 में एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाते समय हुई थी।
क्या है मामला?
12 सितंबर 2024 को भारती देवी की एयर एम्बुलेंस से ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बिना डॉक्टर के मरीज को एयर एम्बुलेंस से रवाना किया गया, जिससे उनकी मां की जान चली गई। इस मामले में बेटा ओम खेमानी लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर विरोध कर रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे।
मामला तूल पकड़ने के बाद एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि मरीज को बिना चिकित्सकीय निगरानी के एयर एम्बुलेंस से भेजा गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अस्पताल को नोटिस जारी कर 30 दिन के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
परिजनों के अनुसार, मरीज को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया था। इसके लिए 6 लाख 11 हजार रुपए में एयर एम्बुलेंस बुक की गई थी। बावजूद इसके, डॉक्टर की अनुपस्थिति ने सब कुछ खत्म कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने वीडियो जारी किए, समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और मंत्रीगणों से मुलाकात की। इसी जनदबाव के बाद जांच समिति गठित की गई और आखिरकार प्रशासन ने अस्पताल के खिलाफ कदम उठाया।
अब अस्पताल के पास 30 दिन का समय है अपनी सफाई देने के लिए। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।