

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

After Mahadev App, now entry of Gajanand App: Police freezes 228 bank accounts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक बार फिर पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। महादेव बुक एप के खिलाफ ईओडब्लू और सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बाद अब नया एप ‘गजानंद’ पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। रायपुर क्राइम ब्रांच और तिल्दा पुलिस ने मिलकर गजानंद एप से जुड़े ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अब तक कुल 228 बैंक खातों को फ्रीज किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हफ्तेभर पहले राजधानी रायपुर में गजानंद एप का खुलासा हुआ था, जब इस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले कुछ सटोरिए पकड़े गए थे। तब मिले इनपुट्स के एनालिसिस के बाद रायपुर पुलिस ने तिल्दा में एक मकान पर छापा मारकर तीन आरोपियों को धर दबोचा। इनमें खुबीराम पटेल, सोनू शिवा सेन और शैलेंद्र सिंह शामिल हैं। जांच में यह सामने आया कि ये तीनों गजानंद एप की "लाइन" से क्रिकेट और अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
छापे के दौरान मिले मोबाइल और बैंक डिटेल्स की जांच में यह खुलासा हुआ कि इन आरोपियों के जरिए कई बैंक खातों में लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा था। बुधवार को इन खातों को फ्रीज कर दिया गया। कुल मिलाकर अब तक गजानंद एप से जुड़े 228 बैंक खातों को फ्रीज किया जा चुका है।
इस पूरे ऑपरेशन को आईजी अमरेश मिश्रा की निगरानी और एसएसपी डॉ. लालउमेद सिंह के निर्देश में अंजाम दिया गया। कार्रवाई में इंस्पेक्टर क्राइम परेश कुमार पांडेय, तिल्दा इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह श्याम, एसआई मुकेश सोरी, एएसआई गेंदुराम नवरंग, कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम और प्रकाश पांडे की अहम भूमिका रही।