Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Ahmedabad Plane Crash: While bidding final farewell to his son, Captain Sabharwal's father said - 'It is hard to believe that he will never return'
अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिछले हफ्ते हुए भीषण विमान हादसे में करीब 275 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस त्रासदी के बाद अब तक 177 मृतकों की पहचान डीएनए जांच के ज़रिए हो चुकी है। मंगलवार देर शाम तक 124 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए, जिससे माहौल बेहद ग़मगीन रहा। अभी भी 12 परिवार डीएनए रिपोर्ट के इंतजार में हैं, जबकि 4 शवों के हैंडओवर में कानूनी अड़चनें सामने आई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन कानूनी पहलुओं को जल्द हल कर परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार, बुधवार को 21 और शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमीत सभरवाल का अंतिम संस्कार मुंबई में भावपूर्ण माहौल में किया गया। जैसे ही बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, पिता की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। बेटे के इंतजार में टकटकी लगाए खड़े पिता की आंखों में गहरा दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने नम आंखों और कांपते हाथों से सुमीत को अंतिम प्रणाम किया और भर्राई आवाज़ में उसे विदाई दी।
गौर करने वाली बात है कि लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, 12 जून को अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्भाग्यवश, यह विमान एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर आकर गिरा, जिससे विमान में मौजूद एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई। हादसे की भयावहता यहीं खत्म नहीं हुई। कॉलेज परिसर में मौजूद 29 अन्य लोग भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई।
इस विमान की जिम्मेदारी कैप्टन सभरवाल और उनके सह-पायलट फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर ने संभाली थी। डीजीसीए के अनुसार, कैप्टन सभरवाल को उड़ान का लंबा अनुभव हासिल है। उन्होंने अब तक 8,200 घंटे से अधिक की उड़ानें भरी हैं। वहीं, उनके सहयोगी कुंदर के पास भी 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट की रनवे 23 से दोपहर 1:39 बजे विमान ने उड़ान भरी। उड़ान भरते ही पायलट कैप्टन सभरवाल ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए हवाई यातायात नियंत्रण को ‘मेडे कॉल’ के ज़रिए पूर्ण आपात स्थिति की सूचना दी। लेकिन इस चेतावनी के चंद पल बाद ही विमान भयावह दुर्घटना का शिकार हो गया।
एयर इंडिया ने हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा। "वह एक बेहतरीन एविएटर, निष्ठावान प्रोफेशनल और एयर इंडिया परिवार के बेहद प्रिय सदस्य थे। आकाश के प्रति उनका समर्पण और ज़मीन पर उनकी विनम्रता ने उन्हें विमानन जगत में विशिष्ट सम्मान दिलाया।"
कैप्टन सभरवाल के अंतिम संस्कार में एयर इंडिया के सीओओ, टाटा समूह के मानव संसाधन प्रमुख और संचार प्रमुख ने उपस्थित रहकर न केवल उन्हें अंतिम विदाई दी, बल्कि उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। यह उपस्थिति टाटा समूह और एयर इंडिया के पूरे परिवार की ओर से गहरी संवेदना और नैतिक समर्थन का प्रतीक थी।
एयर इंडिया ने आगे लिखा, "हम इस अपूरणीय क्षति के समय में उनके परिजनों के साथ पूर्ण एकजुटता में हैं। कैप्टन सभरवाल की यादें हमें प्रेरणा देती रहेंगी और उनकी विरासत एयर इंडिया की पहचान में सदा जीवित रहेगी। आपको नम आंखों से विदाई कैप्टन... आप हमेशा याद आएंगे।"