Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Ahmedabad plane crash: Big update on Ahmedabad plane crash; Did something go wrong immediately after takeoff? Big revelation in NYT report
नई दिल्ली/ गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए विमान हादसे को लेकर अब भी देश में माहौल गरमाई हुई है। इस हादसे में तक़रीबन 270 लोगों की जान चली गई थी। इसके आलावा इस घटना से लगभग हजार से भी अधिक परिवार बुरी तरह तबाह हो गए है। इस घटना को लेकर पूरे देश में अभी भी आक्रोश का माहौल है और विपक्षी पार्टियां इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को टाटा एयरलाइंस ने आर्थिक मदद और स्वास्थ्य उपचार का भरोसा दिया है। हादसे की वजह जानने के लिए गहन जांच चल रही है और इसी कड़ी में क्षतिग्रस्त विमान से बरामद ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा गया है।
इस बीच, हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने इस घटना से जुड़े फोटो, वीडियो और ऑडियो का बारीकी से विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में एविएशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स, पूर्व पायलटों, जांचकर्ताओं और ऑडियो एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है।
NYT की शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विमान का टेकऑफ (उड़ान भरना) सामान्य था। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने से पहले विमान ने अपने विंग फ्लैप और स्लैट्स को सही ढंग से खोला और रनवे की पूरी लंबाई का इस्तेमाल करते हुए सामान्य बिंदु से उड़ान भरी।
हालांकि, NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान का लैंडिंग गियर पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया। यह बात इस आशंका को बढ़ा देती है कि विमान में खराबी हवा में ही शुरू हो गई थी।
यह विश्लेषण अभी शुरुआती है और हादसे की असली वजह का खुलासा आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पूरा देश इस जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।