Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Politics: Ajay Chandrakar targeted Congress, said- made infiltrators a vote bank, Bhupesh is running a shop of allegations
रायपुर। छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को लेकर सियासी तापमान चढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक बन चुके हैं और आवश्यकता पड़ने पर ये देश को भी बेच सकते हैं। चंद्राकर ने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में देश की जनसांख्यिकीय संरचना गड़बड़ा गई है और असम, पश्चिम बंगाल व नॉर्थईस्ट से ये घुसपैठिए पूरे देश में फैलते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि यह दस्तावेज किस सरकार के दौरान और किसके निर्देश पर तैयार किए गए थे, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
अजय चंद्राकर ने घुसपैठियों को देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी उन्हें महज वोट बैंक के नजरिए से देखती है। उन्होंने प्रदेश में धान की अधिकता और उसकी चोरी को सरकार की बड़ी चूक बताया और कहा कि इस मुद्दे पर वे कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। चंद्राकर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, राज्य में आरोप लगाने की "एकमात्र दुकान" भूपेश बघेल चला रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पार्टी के मुखिया की तरह नहीं, बल्कि भूपेश बघेल के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता हर मुद्दे पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि भाजपा पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ 24x7 काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने बताया कि, भाजपा की आगामी बैठक में सभी विधायक अपने-अपने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे, जो ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान सहित सौंपे गए दायित्वों के आधार पर तैयार किए गए हैं। रेत माफियाओं के मुद्दे पर बोलते हुए चंद्राकर ने कहा कि सरकार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इससे भी अधिक सख्ती की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में माफिया राज की कोई जगह नहीं है, और जो भी इसे बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।