

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

All branches of Ashoka Biryani sealed On the initiative of Home Minister Vijay Sharma the hotel management will give 15 lakh compensation to each families of the deceased
रायपुर। अशोका बिरयानी में दो दिन पहले हुई दो कर्मचारियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी में स्थित अशोका बिरयानी सेंटर की सभी ब्रांच को सील कर दिया है। इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में होटल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख मुआवजा देने के साथ 15-15 हजार प्रतिमाह देने पर सहमति जताई है।
इसके अलावा तेलीबांधा थाना पुलिस ने अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। होटल के एमडी केके तिवारी, सीईओ सनाया तिवारी और जीएम रोहित चंद समेत रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इनमें से जीएम रोहित चंद और मैनेजर रोमिना मंडल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि दो कर्मचारी डेविड साहू और नीलकुमार पटेल की मौत के बाद से ही उनके परिजन लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी के सामने धरने पर बैठे थे। परिजनों की मांग थी कि उन्हें उचित न्याय मिले। शाम ढलते तक भी जब प्रबंधन की ओर से कोई बातचीत करने नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के पश्चात युवकों के शव के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान साहू समाज और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य भी मौजूद रहे। जिसके बाद रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक मोतीलाल साहू ने पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक प्रबंधक को गिरफ़्तार नहीं किया जाता, पीड़ितों को मुआवज़ा नहीं मिल जाता, तब तक धरना स्थल पर बैठे रहेंगे।
इसके बाद देर रात गृहमंत्री विजय शर्मा अशोका बिरयानी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की। और आखिरकार मोबाईल बंद करके बैठे होटल प्रबंधन को सामने आना ही पड़ा। होटल प्रबंधन ने दोनों ही परिवारों को 15-15 लाख रुपए का मुआवज़ा देने के साथ ही 15-15 हज़ार रुपए प्रतिमाह उम्रभर देने की बात पर सहमति जताई है। इसके बाद परिजन युवकों के शव को लेकर रवाना हुए।
इसे भी पढ़ें- अशोका बिरयानी सेंटर के मालिक का एक और कारनामा आया सामने, फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन पर कर लिया कब्जा (inkquest.in)