

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
All eyes are on Smriti Mandhana in the fifth T20I against Sri Lanka; she could surpass Gill to create history.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पांचवां और अहम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में एक बार फिर टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पर सभी की नजरें होंगी। वजह है उनका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब होना, जो उन्हें पुरुष और महिला दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बना सकता है।
स्मृति मंधाना ने कैलेंडर ईयर 2025 में अब तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर 1,703 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा अपने आप में खास है, क्योंकि यह एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है। स्मृति ने इस साल शानदार निरंतरता दिखाई है और हर फॉर्मेट में टीम के लिए अहम योगदान दिया है।
अब स्मृति मंधाना के सामने एक और बड़ा लक्ष्य है। उन्हें पुरुष और महिला दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 62 रनों की जरूरत है। अगर वह आज के मुकाबले में यह आंकड़ा छू लेती हैं, तो वह शुभमन गिल के 1,764 रनों के टोटल को पीछे छोड़ देंगी। फिलहाल शुभमन गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, लेकिन स्मृति उनसे बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।
भारतीय महिला टीम के लिए यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। टीम चाहेगी कि वह जीत के साथ सीरीज का समापन करे, वहीं स्मृति मंधाना का फॉर्म टीम के लिए बड़ा प्लस साबित हो सकता है। उनके साथ-साथ हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और युवा खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं श्रीलंका की टीम अपने घरेलू हालात का फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करेगी। लेकिन स्मृति मंधाना जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। अगर आज उनके बल्ले से 62 या उससे ज्यादा रन निकलते हैं, तो 2025 का यह साल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्मृति मंधाना के नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।