

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Announcement of 'Panchayat' season 5, the whole team will return to Phulera in the year 2026, Prime Video shared a banging poster
मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर और दिल छूने वाली वेब सीरीज 'पंचायत' के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। सीरीज के चौथे सीजन ने हाल ही में 24 जून 2025 को धमाकेदार वापसी की और जबरदस्त सफलता हासिल की। अब मेकर्स ने इसके 'पंचायत सीजन 5' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नमस्ते 5! फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए… #PanchayatOnPrime, नया सीजन, जल्द आ रहा है।' पोस्टर में पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा है –'नया सीजन आ रहा है साल 2026 में… सिर्फ प्राइम वीडियो पर।'
चौथे सीजन की सफलता के बाद बड़ा एलान
‘पंचायत’ सीजन 4 ने दर्शकों के दिलों को फिर से जीत लिया है। कहानी, संवाद और ग्रामीण जीवन की सादगी ने इस बार भी वही जादू दिखाया, जिसके लिए ये शो जाना जाता है। ग्रामीण भारत की राजनीति, रिश्तों और हल्के-फुल्के हास्य का अनूठा मिश्रण इस शो की पहचान बन चुका है।
फैन्स हुए सुपरएक्साइटेड
सीजन 5 की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा है न बिनोद! तुरंत में नया सीजन पर बड़ा अपडेट मिल गया…देखने के लिए फिर आतुर हूं।' दूसरे ने मजाक में लिखा, 'वोटिंग सिस्टम चालू करके 2025 में ही रिलीज करवा दो… मजा आ जाएगा।'
कहानी में क्या नया होगा?
हालांकि सीजन 5 की कहानी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दर्शकों के बीच यह चर्चा गर्म है कि फुलेरा की पंचायत में अब नई सियासत, चुनाव और रिश्तों की परीक्षा देखने को मिल सकती है। कुछ यूजर्स का दावा है कि कहानी के कुछ हिस्से पहले ही लीक हो चुके हैं।
कब और कहां देख पाएंगे?
'पंचायत' सीजन 5 को दर्शक साल 2026 में केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। अब देखना होगा कि ग्राम सचिव अभिषेक त्रिपाठी और फुलेरा गांव की नई कहानी क्या मोड़ लेती है।