

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Army bombed the house of terrorists involved in Pahalgam attack, bulldozed the house of another
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके आवासों को ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे जो भारत के विभिन्न राज्यों से जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे।
प्रशासन ने त्राल के रहने वाले स्थानीय आतंकी आदिल शेख के घर को बुलडोजर से गिरा दिया। वहीं, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित एक अन्य आतंकी आदिल थोकर उर्फ 'आदिल गुरी' के घर को बम से उड़ा दिया।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, आदिल शेख ने 2018 में वैध तरीके से अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग ली थी। पिछले वर्ष वह जम्मू-कश्मीर लौटा और स्थानीय नेटवर्क के साथ मिलकर आतंक फैलाने की योजना बनाई।
बताया जा रहा है कि आदिल गुरी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इस भीषण हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।