

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Attack on NIA team in West Bengal, investigating agency had come to interrogate TMC leader in Bhupatinagar blast case.
नई दिल्ली। भूपतिनगर ब्लास्ट के आरोपी टीएमसी नेता के घर पूछताछ करने गई NIA की टीम पर कथित रूप से हमला हुआ है। इस हमले में केंद्रीय एजेंसी के वाहन की खिड़कियां तोड़ दी गईं, NIA का दावा है कि पूछताछ के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया। मामला पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर का है। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एनआईए अधिकारी मनबेंद्र जाना को ही गिरफ्तार करने मौके पर पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, 2022 में हुए भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में NIA को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आठ नेताओं से पूछताछ करनी है। NIA ने इन सब को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन ये नेता NIA दफ्तर नहीं पहुंचे। जिसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर NIA की टीम इनके घर पूछताछ के लिए पहुंची। जहां कथित रूप से जांच एजेंसी का हमला हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि, उन्हें सुरक्षा दिए जाने से पहले ही एनआईए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अगर लिखित शिकायत होती है, तो इसपर एक्शन लिया जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल साल 2022 में मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में 2022 में विस्फोट हुआ था। जिसमे एक मकान ढह गया था। वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले की जांच NIA की टीम कर रही है। जिसमे TMC के 8 नेताओं को समन जारी किया गया है। हालांकि टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इस घटना के संबंध में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एनआईए जांच के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ है।