

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Attending BRS meeting was costly, Election Commission suspended 106 government employees
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने तेलंगाना सरकार के करीब 106 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी अधिकारी बीआरएस की एक बैठक में शामिल हुए थे। जिसपर आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, 7 अप्रैल को सिद्दीपेट जिले में बीआरएस की एक बैठक आयोजित हुई थी। जिसमे ये सभी 106 अधिकारी शामिल हुए थे।
अधिकारियों के बैठक में शामिल होने की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी। जिसके बाद आयोग का एक फ्लाइंग स्क्वॉड बैठक वाली जगह पर पहुंचे थे। जैसे ही फ्लाइंग स्क्वॉड वहां पहुंचा, उन्हें देखकर वहां मौजूद बहुत से कर्मचारी उस जगह से भाग गए। हालांकि बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबकी पहचान की गई। जिसपर सिद्दीपेट के जिलाधिकारी एम मनू चौधरी, जो जिले के चुनाव अधिकारी भी हैं, ने सोमवार (8 अप्रैल) की देर रात 106 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है।