Aunt Mayawati heart melted when nephew apologized Akash anand will return to BSP again
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती से उनके भतीजे आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर माफी माँगी है। मायावती ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भी यह माफी स्वीकार भी कर ली। आकाश आनंद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी बुआ से अनुरोध किया था कि वह उन्हें दोबारा बसपा में शामिल कर लें।
उन्होंने वादा किया है कि अब वह अपने किसी रिश्तेदार(ससुर) की बात ना मानकर सिर्फ ‘बहन जी’ का कहा मानेंगे। आकाश आनंद ने कहा है कि वह बसपा के हित के लिए अपने रिश्ते-नातेदार और ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने देंगे और उनसे वह अब इन मामलों में सलाह भी नहीं लेंगे।
उन्होंने लिखा है कि अब वह ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे पार्टी और और मायावती के सम्मान को ठेस पहुँचे। गौरतलब है कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालाँकि, मार्च, 2025 में ही उन्हें मायावती ने उत्तराधिकारी की गद्दी से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निकाल दिया था।
मायावती ने कहा था कि आकाश अपने ससुर के प्रभाव में हैं। अब मायावती ने कहा है कि वह आकाश आनंद को एक और मौका देंगी। हालांकि, उन्होंने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाने से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया है।
वहीं अब मायावती ने साफ़ कहा है कि, वह अभी स्वस्थ्य हैं इसलिए उत्तराधिकारी का तो सवाल ही नहीं उठता है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media