

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

School Holiday In view of the scorching heat summer vacation will be implemented in CG schools from April 25 order issued
School Holiday: रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन छुट्टी में संशोधन करने के लिए मजबूर कर दिया। विभाग ने ताजा आदेश में तमाम शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित किया है, जबकि पहले एक मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था। गौरतलब है कि, ताजा आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।
इसके पहले छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी। बता दें कि, इस वक्त प्रदेश के लगभग 7 जिलों में लू जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट तक जारी किया है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड: रायपुर में पारा 44 डिग्री के करीब, सरगुजा और बिलासपुर में लू का अलर्ट