

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BIHAR ACCIDENT: Four teenagers were killed when they were hit by the Vande Bharat train while returning from the Dussehra fair
BIHAR ACCIDENT: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जोगबनी से पूर्णिया की ओर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका एक पैर कट गया है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर स्थित जवनपुर गुमटी के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी किशोर गुरुवार की रात मदारघाट में आयोजित दशहरा मेला देखने गए थे और सुबह पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन वहां पहुंच गई और हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान सुंदर कुमार, सिंटू कुमार और जिगर कुमार के रूप में हुई है। चौथे किशोर की पहचान समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी। घायल किशोर का नाम भी अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। सभी मृतक किशोर एक स्थानीय मखाना फोड़ी सेंटर में काम करते थे।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात बच्चों ने दशहरा मेला देखने की बात कही थी। सुबह ठेकेदार ने जानकारी दी कि वे काम पर नहीं पहुंचे हैं। कुछ ही देर बाद हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके से पुलिस ने कुछ खिलौने भी बरामद किए, जो मेला से खरीदे गए थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और लोगों से रेलवे पटरी पर न चलने की अपील की।
यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि रेलवे ट्रैक पर पैदल चलना न केवल खतरनाक है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। लोगों से अपील की जाती है कि सुरक्षित रास्तों का ही इस्तेमाल करें और अपने जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।BIHAR