

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BJP MLAs protested against Akbaruddin Owaisi becoming Protem Speaker
हैदराबाद। तेलंगाना में आज AIMIM नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। ओवैसी ने प्रोटेम स्पीकर की हैसियत से नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई। वही दूसरी तरफ ओवैसी का विरोध कर रही बीजेपी ने अपने विधायकों को शपथ के लिए नहीं भेजा।
यह भी पढ़े- Rajasthan: सीएम की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ, सोशल मीडिया पोस्ट पर कही ये बात
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने का बीजेपी विरोध कर रही थी। गोशमहल से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने अपना एक वीडियो जारी कर ओवैसी के बहिष्कार की बात कही थी। उन्होंने ओवैसी के सामने शपथ लेने से मना कर दिया था। वही केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। हम इसका विरोध करेंगे। वरिष्ठ विधायकों को छोड़कर अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। ये नियमों और विधानसभा की परंपरा के खिलाफ है। हमारी पार्टी के विधायक नियमित स्पीकर आने के बाद ही शपथ लेंगे...हम लोग अभी राज्यपाल के पास जाकर इसके खिलाफ ज्ञापन भी देंगे।"