Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
BJP is gearing up for the municipal elections in Chhattisgarh Sao said Preparations are going on for the elections decision will be taken in 7 days
रायपुर। नए साल में राज्य में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावना है कि मतदाता सूची तैयार होने के बाद जल्द ही प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। कुछ अन्य कार्रवाई बची हैं, वह भी जल्द खत्म कर लिया जाएगा। चुनाव आयोग मतदाता सूची बना रही है। आरक्षण पर सरकार विचार कर रही है। आने वाले एक सप्ताह में इसको लेकर निर्णय लेगी। चुनावो में EVM के इस्तेमाल पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर साव ने कहा कि कांग्रेस हर बार EVM पर प्रश्न चिन्ह उठाती है इसलिए वह हाशिए में जा रही है।