

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BJP's strategy prepared for monsoon session in legislative party meeting
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की अहम बैठक रविवार को रायपुर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय तथा संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सत्र को लेकर भाजपा की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
सत्र को लेकर विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी विभागीय मंत्रियों को पूर्ण तैयारी के साथ सत्र में भाग लेने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा, सरकार पूरी तरह तैयार है, हर मुद्दे पर जवाब देने को तत्पर है। कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।
सोमवार को नया रायपुर स्थित निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बायोडायवर्सिटी और वेटलैंड पर एक विशेष प्रेजेंटेशन भी रखा गया है।
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार
विधानसभा में मोटी लाठी लेकर आने संबंधी नेता प्रतिपक्ष के बयान पर केदार कश्यप ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, सरकार भागने वाली नहीं है, बल्कि हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। कांग्रेस की स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें अब चश्मा और लाठी का सहारा लेना पड़ रहा है।
कोल लवी घोटाले में CBI की जांच
कोल लवी घोटाले में CBI की एंट्री पर मंत्री कश्यप ने कहा कि पिछली सरकार के संरक्षण में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। अब सरकार ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, ED और CBI की जांच जारी रहेगी, कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।
वहीं बिलासपुर के नकल प्रकरण को लेकर केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कार्रवाई कर रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ पीएससी में हुए घोटालों को जनता नहीं भूली है। कांग्रेस नेताओं के परिवारजनों को जिस तरह से लाभ पहुंचाया गया, वह सबके सामने है।