

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Hera Pheri 3: 'Babu Bhaiya' left 'Hera Pheri 3', fans' hearts broken by Paresh Rawal's decision
मुंबई। कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचाने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी’ की शानदार तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने दर्शकों को अब तक हंसी के झरनों में डुबोए रखा था। मगर अब फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। फिल्म के सबसे चहेते किरदार 'बाबू भैया' यानी परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ से खुद को अलग कर लिया है। इस फैसले के बाद अब ये धमाकेदार तिकड़ी फिर से स्क्रीन पर साथ नहीं दिखाई देगी।
बता दें कि, फैंस जिस तिगड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर अभिनेता परेश रावल ने आगामी फिल्म को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता और फिल्म के मेकर्स के बीच क्रिएटिव मतभेद उभर आए थे, जिसके चलते परेश रावल ने प्रोजेक्ट से खुद को अलग करने का फैसला किया। यह खबर सुनकर दर्शकों में मायूसी छा गई है।
वेटरन एक्टर परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा, "हां, ये सच है।" गौरतलब है कि 'हेरा फेरी' में उनके मशहूर किरदार 'बाबू भैया' ने उन्हें देशभर में खास पहचान दिलाई थी। अब उनके बिना फिल्म की कल्पना करना फैंस के लिए किसी खालीपन से कम नहीं होगा।